Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, January 13, 2026

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से सिल्हाटी में 1.52 करोड़ की लागत से 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास का भूमिपूजन उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा में विकास की गति लगातार तेज-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू

 उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से सिल्हाटी में 1.52 करोड़ की लागत से 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास का भूमिपूजन



उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा में विकास की गति लगातार तेज-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू


कवर्धा, 12 जनवरी 2025। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के प्रयासों से सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम सिल्हाटी में 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपये की लागत से स्वीकृत 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के निर्माण कार्य का आज विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। निर्माणाधीन छात्रावास से आसपास के आदिवासी विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं से 10वीं तक पढ़ाई के लिए निःशुल्क आवासीय संस्था की सुविधा प्राप्त होगी। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए परिसर में स्वास्थ्य सुविधा, खेल मैदान, मनोरंजन हेतु खेल सामग्री, लाइब्रेरी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी। यह छात्रावास ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए सुरक्षित और उपयुक्त शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति लगातार तेज हो रही है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के मंशानुरूप स्वीकृत कार्यों का निरंतर भूमिपूजन एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढाँचे का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्राथमिकता आदिवासी अंचलों में शिक्षा का प्रसार, युवाओं को अवसर उपलब्ध कराना एवं उनके भविष्य को सशक्त बनाना है। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, आदिवासी विकास, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा की विशेष पहल के परिणामस्वरूप कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 50 शालाओं में आधुनिक तकनीक आधारित स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रारंभ की गई है। इससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा, डिजिटल और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली, रायपुर एवं बिलासपुर की तर्ज पर जिले के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भोरमदेव विद्यापीठ के माध्यम से निःशुल्क सीजीपीएससी एवं सीजी व्यापम कोचिंग की व्यवस्था की गई है। भोरमदेव विद्यापीठ  के माध्यम से जिले के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री  साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने की जो पहल की जा रही है, यह छात्रावास उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस छात्रावास के निर्माण होने से न केवल शिक्षा स्तर में सुधार होगा बल्कि आसपास के गांवों में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। बच्चों को बेहतर संसाधन उपलब्ध होने से उनकी प्रतिभाओं को नया मंच मिलेगा। छात्रावास के निर्माण से शिक्षा के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ेगा और ड्रॉपआउट में भी कमी आएगी। 

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को गति मिल रही है तथा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, जिससे आमजन में विश्वास और संतोष का वातावरण बना है। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने इस छात्रावास की सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि छात्रावास के निर्माण से बच्चों को सुरक्षित आवास, संसाधनयुक्त वातावरण और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ प्राप्त होंगी, जिससे उनकी शिक्षा में सुधार होगा और अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस अवसर पर श्री लालाराम साहू, श्री रवि राजपुत, श्री परदेशी पटेल, श्री परेटन वर्मा, श्री भुखन साहू, श्री  जलेश्वर वर्मा, श्री अशोक पटेल, श्री रेखचंद पटेल, श्री शिवचरण पटेल, श्री अघन साहू, श्री हेमंत साहू, श्री रामगोपाल नेताम, श्री सुशील निर्मलकर, श्री धनश्याम जंघेल, श्री अर्जुन साहू, श्री पीला झारिया, श्री जयप्रकाश कुंभकार, श्री मनिराम छेदावी सहित जनप्रतिनिधि, क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad