Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 7, 2026

खरीदी केंद्रों से नियमित धान उठाव पर हो फोकस - कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा निर्माण कार्यों में तेजी और पूर्णता पर दें जोर, कलेक्टर ने अधिकारियों को किया निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण में दस्तावेज सत्यापन के लिए विभागीय नोडल नियुक्ति के निर्देश कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

 खरीदी केंद्रों से नियमित धान उठाव पर हो फोकस - कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा



निर्माण कार्यों में तेजी और पूर्णता पर दें जोर, कलेक्टर ने अधिकारियों को किया निर्देशित


विशेष गहन पुनरीक्षण में दस्तावेज सत्यापन के लिए विभागीय नोडल नियुक्ति के निर्देश


कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक



कवर्धा, 6 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने विभागों के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की बारी बारी समीक्षा करते हुए कहा कि सभी स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए जाएं, काम प्रारंभ होना लंबित न हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 


कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी निर्माण और पाइप लाइन बिछाने के पूर्ण हो चुके स्थानों में विद्युत कनेक्शन और पंप इंस्टॉलेशन के लंबित कार्यों के बारे जानकारी ली और कहा कि जल्द सभी कार्य पूर्णता वाले स्थलों में कनेक्शन और इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। कलेक्टर श्री वर्मा ने पीएम आवास और जनमन के तहत स्वीकृत आवास निर्माण के बारे में सीईओ जनपदों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों जल्द पूरा करें। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमित फील्ड निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में पीएम सूर्यघर के तहत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन की गति बढ़ाते हुए योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।


     बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस के गरिमामयी आयोजन के लिए शासन के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया गया। राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालय के साथ ब्लॉक, तहसील एवं नगरीय निकायों में आयोजन के लिए प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोजन समारोह का सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में एडीएम श्री विनय पोयाम, अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र पैंकरा, सभी एसडीएम एवं विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें


एसआईआर के क्रियान्वयन की समीक्षा, दस्तावेजों के परीक्षण के लिए विभागीय नोडल बनाने के निर्देश

एसआईआर के अंतर्गत नो मैपिंग श्रेणी के तहत आने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने और उनके दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के लिए सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वेरिफिकेशन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाना है। अधिकारी इसके लिए अपने विभाग में नोडल नियुक्त करें, जो जिला निर्वाचन शाखा से समन्वय कर सभी अपेक्षित जानकारियां समय से प्रदान करना सुनिश्चित करें। ताकि वेरिफिकेशन चरण का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।


केंद्रों से नियमित रूप से हो धान उठाव

धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने खरीदी केंद्रों से नियमित रूप से धान उठाव पर जोर देते हुए कहा कि रोजाना जारी डीओ के विरुद्ध उठाव की रिपोर्टिंग की जाए। खरीदी केंद्रों के नोडल अधिकारी भी उठाव को विशेष प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। हर समिति में हो रही खरीदी, बफर लिमिट और उठाव की लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad