पीएचसी टेमरी,तहसील –नवागढ़,जिला– बेमेतरा में भारी अव्यवस्था,आज दिनांक 19 /07/2021 को वैक्सीनेशन हेतु आए हुए सभी ग्रामीण सुबह 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टिका हेतु इंतजार करते रहे,ऐसा लग रहा था जैसे पीएचसी टेमरी में किसी की जवाबदारी तय नहीं है। दिलेश्वरी जोशी और हेमलता गायकवाड के बीच वेक्सीनेसन रूम की चाबी को लेकर झगड़ा होता रहा, टिका को अपनी जवाबदारी मे कोई रूम से निकालना नही चाह रहा था, हद तो तब हुई जब इस झगड़े के बीच में बहुमूल्य प्राणदायनी वैक्सीन से भरे हुए बॉक्स को हेमलता गायकवाड ने फेंक दिया ......


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.