Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 7, 2021

पोषण माह का चौथा एवं पांचवा दिन: वृक्षारोपण, कोविड टीकाकरण और पोषण नारा प्रतियोगिता हुई

 पोषण माह का चौथा एवं पांचवा दिन: वृक्षारोपण, कोविड टीकाकरण और पोषण नारा प्रतियोगिता हुई


 सेंट्रल न्यूज़ इंडिया कोरबा 06 सितंबर 2021/गर्भवती एवं शिशुवती माताओं और बच्चों का स्वास्थ्य एवं पोषण सुनिश्चित करने के लिए जिले में सितंबर महीना राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण माह के चौथे दिन जिले के एक हजार  700 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया और जिले को कुपोषण मुक्त करने के लिए जन-जागरूकता का प्रसार किया गया। पोषण माह का चौथा दिन वृक्षारोपण अभियान एवं कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान की थीम पर मनाया गया। इस दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों एवं सामुदायिक स्थानों पर पोषण वाटिका विकसित करने वृक्षारोपण भी किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के चौथे दिन कोविड टीकाकरण प्रति लोगों को जागरूक करने विस्तृत जानकारी दी गई। टीका लगवाने से किसी तरह का खतरा नहीं होने की समझाईश के साथ सभी को बिना किसी डर या भय के कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


चौथे दिन आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं एवं बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने तथा समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाईज करने के लिए प्रोत्सहित किया गया। शिशु संरक्षण के प्रति महिलाओं को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया और जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने लोगों को संकल्पित किया गया। इस दिन जिले के सभी दस एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में लगभग 43 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।
पोषण माह के पांचवे दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शालाओं में पौष्टिक आहार संबंधी नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। गर्भवती एवं शिशुवती माताओं एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर नारा लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पांचवे दिन लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए घरों के दीवारों पर पोषण आधारित नारे लिखे गए। स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पांचवे दिन जिले के एक हजार 100 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
एक सितंबर से शुरू हुए राष्ट्रीय पोषण माह में प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी 10 परियोजनाओं बरपाली, चोटिया, हरदीबाजार, करतला, कटघोरा, कोरबा शहरी एवं ग्रामीण, पाली, पसान तथा पोड़ी-उपरोड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण माह के चौथे एवं पांचवे दिन जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जनप्रतिनिधियों, परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं की उपस्थिति में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल, घर की बाड़ियों में वृक्षारोपण किया गया तथा पोषण नारे लेखन की प्रतियोगिता के साथ कुपोषण मुक्ति का संदेश दिया। 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad