जन्मदिन के अवसर पर विधायक ने बांटे बच्चों को जूते एवम वृद्धों को रजाई।
गर्भवती एवम शिशुवती महिलाओं को बांटे पौष्टिक आहार कीट
विधायक के जन्मदिन पर वनांचल हलोरा में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
आप सबका आशीर्वाद मुझे क्षेत्र के निस्वार्थ सेवा हेतु सदैव प्रेरित करती है: इंद्रशाह मंडावी
मानपुर वनांचल में क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मंडावी का जन्मदिन बड़े ही रचनात्मक रूप से मनाया गया। विधायक सपत्नीक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक इंद्रशाह मंडावी के जन्मदिन की अवसर पर ग्राम हलोरा में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष निर्मल के नेतृत्व में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसमें डॉक्टर गिरीश खोबरागड़े मानपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम साथ ही मोहला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहला के डॉक्टरों के द्वारा शिशु रोग, हड्डी रोग, जनरल जांच से सबंधित परीक्षण, परामर्श एवं जरूरी दवाई का वितरण किया गया।
उदयाचल टीम के द्वारा नेत्र परीक्षण भी किया गया जहां आवश्यकतानुसार चश्मा भी बनाया जायेगा।
जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद 400 लोगों को रजाई का वितरण किया गया।
ग्राम हलोरा के स्कूली बच्चों को जूता का भी वितरण किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा अन्नप्रहासन एवम गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया था। जहां गर्भवती एवम शिशुवती महिलाओं को पौष्टिक आहार कीट का वितरण किया गया।
जन्मदिन के अवसर पर विधायक ने सभी को बधाई संदेश हेतु धन्यवाद दिया एवं जन्मदिन को रचनात्मक रूप से आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की आप सबका आशीर्वाद मुझे क्षेत्र की निस्वार्थ सेवा करने हेतु सदैव प्रेरित करती है।
जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से राधा इंद्रशाह मंडावी, रामेश्वरी ठाकुर, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, दिनेश शाह मंडावी, सईदा खान, सुशीला भंडारी, छाया उईके, रामकेवल विश्वकर्मा, शमीम तिगाला, अभिमन्यु मंडावी, सुजान नेताम, सरस्वती ठाकुर, लता साव, गमिता लोन्हारे प्यारे बच्चे, स्वास्थ्य परीक्षण कराने आगे हजारों की संख्या में ग्रामीण एवम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.