मोहला मे"संत शिरोमणि रविदास की 647वीं जंयती मनाई गई.संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का किया आव्हान, आगन्तुक अतिथियों ने पुष्प माला अर्पित की ....
मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय मुख्यालय मोहला में संत शिरोमणि रविदास महाराज की 647वीं जयंती अहिरवार रविदास सामुदायिक भवन में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आगाज संत शिरोमणि रविदास के चित्र के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। नगरमेंशोभायात्रा निकाली गई।दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को पूर्व सरपंच व पूर्व जनपदउपाध्यक्षनारायणखंडेलवालन
संबोधित करते हुए कहा कि
भक्तों को संत रविदास जी15वीं शताब्दी के संत परंपरा में एक भारतीय भक्ति आंदोलन का नेतृत्व देते थे। मन चंगा तो कठौती में गंगा कहावत भी इनके द्वारा कहीं गई है अनेक प्रकार के आध्यात्मिक और सामाजिक समानता की बात समाज के उत्थान के लिए कहीं है।उन्होंने व्यक्ति के कर्म को महान बताते हुए कहा कि व्यक्ति कर्म से ही महान बनता है । संत शिरोमणि जी के बताए मार्ग पर चले।
इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती मति सरस्वती ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मति गमिता लोन्हारे, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष लता साहु जिले के अहिरवारसमाजकेपदाधिकारी उपस्थित रहे।
सीएन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.