मोहला 8 फरवरी 2023 को मोहला मे धर्मान्तरण के विरोध में एक दिवसीय धरना - सत्याग्रह
धर्मांतरण के द्वारा लगातार हिंदू संस्कृति पर कुठाराघात हो रहा है। जनजाति समाज के साथ-साथ अन्य सभी समाज इस कुचक्र का शिकार बन रहे हैं। अब यह स्थिति विस्फोटक हो गई है। संख्या बढ़ते ही धर्मांतरित लोग हिंसा और प्राणघातक हमला करने लगे हैं। नारायणपुर में की गई घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
हमारी धर्म, राष्ट्र एवम संस्कृति के खिलाफ चल रहे षड़यंत्र के विरुद्ध खड़े होने का आह्वान हम समाज के सभी प्रमुख जागरूक नागरिकों से कर रहे हैं।
विश्वास है कि इस आह्वान को स्वीकार कर आप समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन अवश्य करेंगे।
आपसे आग्रह है कि इस महाअभियान में औरों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करें।धर्मांतरण और अत्याचार के विरुद्ध धरना सत्याग्रह में आप अपने समाज के समस्त सदस्यों के साथ सहभागी होने के लिए सादर आमंत्रित हैं।कार्यक्रम दिनांक 8 फरवरी 2023 समय - 12 बजे,स्थल - दुर्गा पंडाल मोहला में रखा गया है। प्रेस विज्ञप्ति के लिए यहजानकारीसर्वहिंदूसमाजजिला मोहला मानपुर चौकी ने दी है।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.