Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 24, 2023

फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री के फर्जीवाड़े का खुलासा



दिनांक 23.03.2023

फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री के फर्जीवाड़े का खुलासा

फार्मेसी का फर्जी डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

* छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्राप्त करने हेतु फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा लगाकर किये थे आवेदन।*


* छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर की जांच पर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा।*


* 28 आरोपियों के पाये गये है फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा।*


* प्रकरण में संलिप्त 14 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।*


* प्रकरण में अब तक कुल 17 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।*


* प्रकरण में संलिप्त अन्य शेष आरोपियों की भी जल्द ही की जायेगी गिरफ्तारी।*


* आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 144/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*


विवरण - प्रार्थी डॉ. श्रीकांत राजिम वाले, छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि फार्मेसी डिप्लोमा अथवा डिग्री प्राप्त करने वाले कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउसिंल रायपुर आनंद नगर में पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करते है, जिस पर उसका पंजीयन विधिवत् किया जाता है, इसके पश्चात् मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्रदाय किया जाता है। सन् 2021 एवं 2022 में फार्मसी डिप्लोमा/ डिग्री को पंजीयन हेतु कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे आवेदन पत्रो से संलग्न फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री की जांच कराया गया। जांच के दौरान सनराईस युनिवर्सिटी बैगाड राजपुर राजस्थान से रमाकांत निषाद, शीतल कुमार महार, संजय कुशवाहा, सूरज कुमार अग्रवाल, ओ.पी.जे.एस युनिवर्सिटी चुरू राजस्थान से चन्द्रेश कुमार साहू, डामेश्वर कुमार साहू, श्रीधर युनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान से रविन्द्र कुमार साहू, स्वामी विवेकानंद युनिवर्सिटी सागर म.प्र. से खेम लाल धीवर के फार्मेसी डिप्लोमा छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल लखनउ से रविन्द्र कुमार द्वारा फर्जी काउंसिल मे पंजीयन की प्रमाण पत्र के साथ एनओसी प्रमाण पत्र हेतु प्रस्तुत करना पाया गया।  इसके साथ ही राजस्थान फार्मेसी काउंसिल जयपुर, सत्य साई युनिवर्सिटी सिहोर मध्य प्रदेश, मोनाद युनिवर्सिटी हापुर उ.प्र., जे.एस.युनिवर्सिटी शिकोटाबाद फिरोजाबाद उ.प्र. के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी कराया गया है। इसी प्रकार अन्य आरोपियों द्वारा भी फर्जी प्रमाण पत्र को छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष छल व बेईमानी पूर्वक अपने फायदे के लिए षडयंत्र पूर्वक आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना पाया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमाक 144/23 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व में प्रकरण में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी करते हुए टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में अन्य 03 आरोपी मनोज चक्रधारी, द्वारिका प्रसाद वर्मा एवं खकन कुमार विश्वास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त कर कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 


प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है। 


*गिरफ्तार आरोपी*


*01. मनोज चक्रधारी पिता लच्छु राम चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी कोरगांव थाना बिसरामपुरी जिला कोण्डागांव हाल पता ग्राम चिपावन्ड जिला कोण्डागांव।*


*02. द्वारिका प्रसाद वर्मा पिता भुखउ राम वर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम कठिया पो.आ. खौली थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।*

  

*03. खकन कुमार विश्वास पिता स्व. श्री कृष्णचंद विश्वास उम्र 48 साल निवासी खरसिया थाना खरसिया रायगढ़।*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad