लोकेशन/ तिल्दा-नेवरा / सिमगा / छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का 02 अप्रेल को होली मिलन व सम्मान समारोह।
केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक अनुज शर्मा होंगे शिरकत
तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के तत्वावधान में 02 अप्रेल दिन मंगलवार को डाक्टर अंबेडकर भवन तिल्दा-नेवरा में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा व धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा शिरकत करेंगे । गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन अन्य प्रांतो में भी मिडिया को एक जुट करने का प्रयास में लगा हुआ है और सफलता भी हासिल हुई है ,चुंकि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन पत्रकार हित के अलावा समाजिक कार्य के प्रति भी गंभीरता बरत रही है ।शासन तक जनता की आवाज को पहूचाने का कार्य को छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन से जुड़े पत्रकार गण बखूनी निर्वहन कर रहा है ।वहीं शासकीय योजनाओं को भी जनता तक पहूंचाना प्रमुख ध्येय रहा है ताकि जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके , छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन जनता से जुड़े समाज सेवा में लिप्त जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों व अन्य वर्ग का सम्मान होली मिलन समारोह के अवसर पर करने का निर्णय लिया है
C N I न्यूज से अजय नेताम के साथ ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.