मुंगेली, लोरमी
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
लोरमी के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर से भाई पत्रकार हरजीत भास्कर को जिताने का महिलाओं ने लिए शपथ,
लोरमी । आज जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर से भावी प्रत्याशी भाई पत्रकार हरजीत भास्कर, के द्वारा अपने जनपद क्षेत्र में साथी मुकेश बंजारा, योगेन्द्र बंजारा,धर्मेंद्र घृतलहरे, तारन घृतलहरे, गया बांधी, पप्पू मोहले,संतू,मया बांधी,(अश्वनी सोनवानी जोतपुर वाले) के साथ डोर टू डोर अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजियारपुर, और उजियारपुर के आश्रित ग्राम धोधापारा, के ग्राम वासी महिला दिदि के साथ भेंट मुलाकात करते हुए उनके समस्याओं को सुना और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए
साथ ही बड़े बुजुर्गों से भावी जनपद प्रत्याशी के द्वारा सहमति राय लेते हुए चुनाव के संबंध में चर्चा भी किया,एवं बड़े बुजुर्गों के द्वारा सहमति जताते हुए भाई पत्रकार हरजीत भास्कर को जीत कर आने का महिला दिदियों के द्वारा आशीर्वाद दिए और हरजीत भास्कर का उज्जवल भविष्य का कामना किया! साथी पत्रकार हरजीत भास्कर के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कुछ योजना के संबंध में भी समूह के महिला दीदियों से चर्चा करते हुए योजना के बारे में जानकारी दिये, जैसे - श्रम विभाग संबंधित, महिला बाल विकास संबंधित, पंचायत विकास विभाग संबंधित,नवा बिहान शाखा समूह के संबंधित, कृषि विभाग संबंधित, खाद्य विभाग संबंधित आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.