Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, January 13, 2025

सराफा व्यापारी की हत्या करने के दो आरोपी जेल दाखिल (मृतक का ड्राईवर और उसका भाई ही निकला मास्टरमाइण्ड)

 सराफा व्यापारी की हत्या करने के दो आरोपी जेल दाखिल 



(मृतक का ड्राईवर और उसका भाई ही निकला मास्टरमाइण्ड)


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


कोरबा - शहर के हृदयस्थल स्थित लालूराम कालोनी में विगत दिवस पांच जनवरी को सराफा व्यापारी के घर से अमृता ज्वेलर्स की चाबी चुराकर उसी की क्रेटा कार मे जाकर जेवरात नगदी चोरी करने की योजना बनाने और पहचान हो जाने से सराफा व्यापारी के साथ हुये संघर्ष में धारदार हथियार से हत्या कर कार एवं मोबाइल लूटकर फरार हुये दो आरोपियों को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले का एक आरोपी फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

                                                 पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डा० संजीव शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस अंधेकत्ल का खुलासा किया। आईजी शुक्ला ने बताया प्रार्थी नचिकेता रॉय सोनी निवासी लालू राम कॉलोनी के यहाँ विगत दिवस पांच जनवरी की रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके पिता गोपाल राय सोनी की हत्या कर घर में रखी क्रेटा कार में मृतक गोपाल राय सोनी की अटैची एवं नचिकेता राय सोनी की मॉ का मोबाईल लेकर भाग जाने की सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र सीएसईबी में धारा 103 (1) , 307, 309 (4) ,332 (क) , 333 बीएनएस का बिना नबंरी अपराध पंजीबद्ध किया गया जिस पर थाना सिविल लाइन रामपुर में असल अपराध क्रमांक 12/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्वार्थ तिवारी (भा.पु.से.) उपलब्ध अधिकारियों/कर्मचारियों तथा एफएसएल कोरबा मोबाईल यूनिट डाग स्कायर्ड सहित मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिये जाकर घटना स्थल सुरक्षित किया गया। शहर के बीचो बीच घटित सनसनी खेज एवं नृशंस हत्याकाण्ड की सतत पर्यवेक्षण में भा.पु.से./रा.पु.से. संवर्ग के दो - दो तथा अराजपत्रित पुलिस अधिकारी / कर्मचारी वर्ग के 80 से अधिक पुलिस कार्मिको मे से 14 टीमों को अलग-अलग टॉस्क देकर आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया। वहीं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा घटनास्थल पहुंचकर विवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुंआभठ्ठा निवासी मोहन मिंज के हाथ मे चोट लगी है जिसकी कदकाठी/चाल ढाल सीसीटीव्ही मे देखे गये संदेहियों से मिलती जुलती है। घटनास्थल के निरीक्षण मे जिस तरह मौके पर रक्त स्त्राव हुआ था और घटना मे हुण्डई क्रेटा कार में रक्त के धब्बे पाये गये थे उससे संदेही मोहन मिंज पर युक्तियुक्त संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। लगातार पूछताछ एवं बयानों की तश्दीक के बाद अंततः घटना में अपनी संलिप्तता बताते हुये मामलें का खुलासा कर ही दिया। मोहन मिंज ने पूछताछ में बताया कि उसके मोहल्ले कुंआ भठ्ठा का रहने वाला सूरज पुरी गोस्वामी जो पहले गोपाल राय सोनी की गाड़ी चलाता था परिचित है , उन्होंने आकाश के साथ मिलकर  गोपाल रॉय सोनी के यहां चोरी करने की योजना बनाई। सूरज और आकाश की योजना के अनुसार घर में सेठ और सेठानी के रहने पर दिवार के सहारे उतरकर गोपाल राय सोनी के घर कमरें में गये। हम लोगों की योजना थी कि अटैची में रखी चाभी लेकर भाग जायेगें। सेठ गोपाल राय सोनी के हॉल के भीतर बने मंदिर तरफ आने पर सूरज पुरी गोस्वामी ने उसको धकेल दिया फिर हम लोगो ने सेठजी को मिलकर दबोचने का प्रयास किये लेकिन सेठ के बीच बचाव करने पर सूरज ने अपने साथ रखे चाकू से अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया। सूरज के ताबड़ तोड़ चाकू चलाने से मेरी बायें हाथ की बीच वाली उंगली में गहरी चोट आ गयी और सेठ जी भी घायल होकर नीचे फर्श पर गिर पड़े। भागते समय सेठानी का मोबाईल मैनें (मोहन) तथा सेठ का मोबाईल अटैची और डीवीआर लेकर सूरज कमरे के बाहर आया। गैरेज में रखी सेठ की क्रेटा कार जिसें सूरज चला रहा था , उसमें घटनास्थल से राताखार होते हुये बालको गये फिर गाड़ी खड़ा करके अपने-अपने घर आ गये। आरोपी मोहन के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त उसका मोबाईल , सेठ की पत्नि से छीना गया मोबाईल बरामद किया गया दिनांक घटना समय को मोहन द्वारा पहना गया स्पोर्ट शू , जिंस शर्ट , मास्क , मंकी कैप जप्त किया गया। षडयंत्र में शामिल आकाश पुरी गोस्वामी (मृतक के वर्तमान चालक) से पूछताछ की गई जिस पर वह अपने आप की संलिप्ता से इंकार करता रहा परंतु मोहन मिंज के साथ आमना-सामना कराने पर आकाश पुरी गोस्वामी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त अपना एवं एक अन्य बटनदार मोबाईल बरामद कराया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले का एक और आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी इस समय फरार हो है , जिसकी पुलिस सरगर्मी सरगर्मी से तलाश कर रही है। 


गिरफ्तार आरोपीगण -


आकाश गिरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 24 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी -मानिकपुर , थाना - कोतवाली और मोहन मिंज पिता गोपाल मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी कुआभठ्ठा चौकी - मानिकपुर , थाना - कोतवाली , जिला कोरबा (छत्तीसगढ़)।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad