Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, January 13, 2025

अचानकपुर (छुईखदान) में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामान्य ज्ञान, भाषण प्रतियोगिता के साथ विचार गोष्ठी भी आयोजित हुआ।

 अचानकपुर (छुईखदान) में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामान्य ज्ञान, भाषण प्रतियोगिता के साथ विचार गोष्ठी भी आयोजित हुआ।          



      शा. प्रा. & पू. मा. विद्यालय अचानकपुर, संकुल भदेरा, विखं_ छुईखदान, जिला KCG के  तत्वाधान में विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्रोत, युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जयन्ती युवा दिवस अवसर पर उन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 70 छात्रों तथा भाषण प्रतियोगिता में 20 आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।


 विचार गोष्ठी को संबोधित करने हेतु शिक्षा विभाग छुईखदान ब्लॉक के कुछ हस्तियों को बतौर अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। जिसमे से गंडई कालेज के सहा. प्राध्यापक श्री भागवत राम वर्मा जी ने ऊर्जा के साथ कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वालों को युवाओ के रूप में संबोधित करते हुए हरिवंश राय बच्चन जी की कविता "कोशिश करने वालों की हार नहीं होती" से बच्चों को प्रेरित किए। 




जिले के मुख्यमंत्री शिक्षा दूत अलंकरण से अलंकृत श्री राजेश प्रजापति जी hm Ps मरतकठेरा स्वामी जी के शिकागो सम्मेलन और वहाँ उनके व्यक्तव्य की विशेषताओं पर प्रकाश डाले। अंचल के प्रसिद्ध लोककला मंच संचालक श्री डॉ सियाराम साहू व्याख्याता hss बुंदेली ने स्वामी जी के छग प्रवास एवं गाय- गंगा - गीता की महत्ता को प्रस्तुत किए।




 वहीं विशेष रूप से जिला बेमेतरा  से आमंत्रित शिक्षा विभाग के प्रसिद्ध प्रवक्ता शिक्षक तारण दास मानिकपुरी जी ms मासुलगोंदी, विखं- साजा ने छात्रों के बीच अपने चुटीले रोचक अंदाज में शमां बांधते हुए स्वामी जी विचार और महापुरुषो के अपने विचारों को संप्रेषित करने के तरीकों पर फोकस करते हुए भाषण कला के गुरु सिखाए, इनके विचारोत्पादक उदगारों से छात्र- शिक्षक गण काफी प्रभावित हुए। 




अंत में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम- कु हसीना साहू, द्वितीय- कु केसरी यादव, तृतीय- कोमल साहू, तथा भाषण कला प्रतियोगिता में प्रथम- कु कावेरी वर्मा, द्वितीय- कु दिलेश्वर् मरावी, तृतीय -  गणेश साहू इन सभी विजेताओं को मेडल -मोमेंटो- प्रशस्ति प्रमाण पत्र पधारे अतिथि वक्ताओ के करकमलों से प्रदान किया गया।  वहीं अतिथि वक्ताओ को शाला परिवार की ओर से स्मृति चिह्न श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।सभा मे मंच संचालन श्री चेतराम वर्मा ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से cac श्री राजू दास मानिकपुरी, संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री बलदाऊ जंघेल, मिडिल स्कूल hm श्री पन्ना लाल जंघेल, प्राथमिक hm श्रीमती सुमित्रा कामडे, श्री गल्ला रोडगे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री उजय जंघेल,श्री प्रेमलाल साहू,श्री दिनेश साहू,श्री कन्हैया साहू, श्री मनोज साहू, ग्राम उप सरपंच श्री मंतराम कंवर, श्री कृष्ण साहू, श्री नेतराम कुंभकार आदि शिक्षक तथा जनप्रतिनिधि ग्रामीणो के साथ साथ सैकड़ो छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad