#CGR&CA छत्तीसगढ रेस्टोरेंट एड कैफे ऐशोसियशन की वार्षिक मीटिंग संपन्न हुयी जिसमे
रेस्टोरेंट के खुलने का समय रात्रि 1बजे तक करने की मांग, zomato & swiggy. जैसे आनलाईन प्लेटफार्म मे कमीशन कम करने और फिक्स करने की मांग,
किराऐ की दुकान को 9-10साल की लीज एग्रीमेंट करने की मांग जिससे हर साल 5-10% बढोत्तरी नही हो सके,
रेस्टोरेंट स्टाॅफ समस्या पर चर्चा,
फ्रेचाईसी देने पर चर्चा, और सबसे ज्यादा जरूरी ऐशोसियशन के सभी जिलो मे विस्तार के लिऐ सफल चर्चा हुयी,
अभी रायपुर से लगभग 500+ रेस्टोरेंट &कैफे ऑनर ऐशोसियशन से जुडे हुऐ है, आगे का लक्ष्य ऐशोसियशन के विस्तार छत्तीसगढ के सभी जिलो के रेस्टोरेंट एवं कैफे ऑनर को जोडकर किया जाऐगा
इस सफल आयोजन मे हमारे ऐशोसियशन पदाधिकारी और कोर कमिटी मेमबर्स अध्यक्ष श्री आनंद दुबे जी,( सुखसागर), उपाध्यक्ष रमन पिल्लेजी ( अन्ना पंजाबी), महासचिव मिक्की दत्ता जी ( मंजू ममता), कपिल राठौर ( गिरनार), शफीक जी ( मद्रासी), विजय गुरूबझानी ( बोनजेलो),नमीत भाई ( चाय गोविंदम), पंजाब तड़का ( विनय कसेर), शेफ किचन ( विकास कसेर), अर्पणसिंग( इडियन बिरयानी), ताजा इडली, अन्ना ईडली,पंजाबी ढाबा, मुंबई वडापाव,मोमोस अड्डा, सिप& बाईट,पावडोस,नुरजहा बिरयानी,मारियो,ग्वाला,खाना खजाना, आमची किचन,उस्ताद किचन,राजू ढाबा,पिटवाया,बलवीर, सरदार जी किचन, MP. किचन, CG04 ढाबा, प्रिंस ढाबा, पंजाब ढाबा,सभी के ऑनर शामिल हुऐ।
रायपुर की जनता के साथ साथ राजधानी मे पधारे हमारे मेहमानो के लिऐ हम रेस्टोरेंट & कैफे ऑनर दिल की गहराई से स्वागत करते है, और आपके स्वाद, सेहत और सर्विस के लिऐ संकल्पित है निरन्तर बेहतर से बेहतर करते रहेंगे
रेस्टोरेंट ऑनर हमसे जुडने के लिऐ संपर्क कर सकते है
7879110101( विकास कसेर)
8103850001( विनय कसेर)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.