Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, July 31, 2025

पश्चिम जोन में साप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं सुंदरकाण्ड पाठ संपन्न

 पश्चिम जोन में साप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं सुंदरकाण्ड पाठ संपन्न



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


रायपुर - पीठ परिषद रायपुर (पश्चिम) जोन प्रमुख खड़ा नन्द मिश्र के संयोजकत्व में पंडित रविशंकर प्रसाद शास्त्री के आचार्यत्व में उनके ही एकता नगर गुढ़ियारी स्थित निज निवास में आज अतिशीघ्र हिन्दू राष्ट्र बनने एवं गौ हत्या पूर्णत: बंद होने की दृढ़ संकल्प से साप्ताहिकी हनुमान चालीसा - सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजन संकीर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिये भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। इस दिव्य कार्यक्रम में खड़ा नन्द मिश्र , रवि शंकर प्रसाद शास्त्री , घनश्याम द्विवेदी , अजय मिश्रा , प्रमोद अग्रवाल , आयुष मिश्रा , ऋषि पांडेय प्रवल एवं सभी पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी - आनंदवाहिनी के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।


महाराजश्री के स्वास्थ्य लाभ हेतु दस दिवसीय अनुष्ठान जारी


ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित संगठन पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी - आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ द्वारा महाराजश्री के स्वास्थ्य लाभ हेतु हनुमान चालीसा पाठ का व्यापक प्रकल्प चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीठ परिषद रायपुर (पश्चिम) जोन प्रमुख खड़ा नन्द मिश्र एवं गजानन्द अग्रवाल के सौजन्य से विगत 24 जुलाई से 02 अगस्त तक दसदिवसीय हनुमान चालीसा पाठ महाराजश्री के स्वास्थ्य लाभ हेतु शिवरीनारायण से पंद्रह किलोमीटर दूर ग्राम देवरघटा में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में आचार्यों द्वारा किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad