Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 23, 2025

ग्राम लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा में हुआ प्रस्ताव पारित अवैध शराब होगा पूर्ण प्रतिबंध। सरपंच श्रीमती अंजू सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता में हुआ बैठक।

 सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864


ग्राम लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा में हुआ प्रस्ताव पारित अवैध शराब होगा पूर्ण प्रतिबंध। सरपंच श्रीमती अंजू सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता में हुआ बैठक।



महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर में पूर्ण अवैध शराब बंद करने का ज्ञापन पिथौरा थाना प्रभारी उमेश वर्मा को दिया गया सबसे पहले ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में ग्राम सभा की आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें सरपंच श्रीमती अंजू पटेल सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में ग्राम लक्ष्मीपुर में अवैध रूप से शराब बिक्री के संबंध में चर्चा की गई इस चर्चा के दौरान यह बात भी निकाल कर आई की शराब से गांव के शांति भंग हो रहा है छोटे-छोटे बच्चे नाबालिक बच्चे शराब की लत लग रही है गाली गलौज मारपीट हो रहा है जिसके कारण गांव की शांति भंग हो रही है इन सभी गंभीर विषयों को लेकर यह निर्णय लिया गया कि गांव में अब अवैध शराब की बिक्री नहीं होगी। ऐसा कहा जाता है कि अधिकांश विवादों का जड़ शराब होता है अपराध का जड़ शराबी होता है। क्यों ना गांव-गांव में शराब बंद किया जाए और एक नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad