Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, October 26, 2025

नवापारा हथबंद मंडल में ‘मन की बात’ बूथ क्रमांक 177 मे सामूहिक श्रवण:- अध्यक्ष डॉ दौलतराम पाल आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरक कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण किया।

 नवापारा हथबंद मंडल में ‘मन की बात’ बूथ क्रमांक 177 मे सामूहिक श्रवण:- अध्यक्ष डॉ दौलतराम पाल



आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरक कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण किया।


 हथबंद आज नवापारा हथबंद मंडल के विभिन्न ग्रामों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण किया गया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और प्रधानमंत्री जी के प्रेरक विचारों को आत्मसात किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की “गार्बेज कैफे” पहल की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में अंबिकापुर की यह पहल एक अनोखा और प्रेरणादायक उदाहरण है, जहाँ एक किलो प्लास्टिक के बदले भरपेट भोजन तथा आधा किलो प्लास्टिक लाने पर नाश्ता दिया जाता है। यह पहल समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ जरूरतमंदों की सहायता का सुंदर संगम है।प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि माओवाद के अंत के साथ आज देश के वे क्षेत्र भी विकास और विश्वास की रोशनी से जगमगा रहे हैं, जहाँ कभी हिंसा और भय का अंधकार था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अब उन क्षेत्रों में भी दीप प्रज्वलित हो रहे हैं जहाँ कभी माओवादी हिंसा का बोलबाला था।इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से जनजातीय गौरव दिवस को गर्व और उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया। उन्होंने संस्कृत भाषा के संवर्धन और ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि ये विषय राष्ट्र के गौरव और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इन प्रेरणादायक विचारों ने कार्यकर्ताओं में नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचार केवल मार्गदर्शन नहीं बल्कि प्रेरणा हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम हम सबके भीतर राष्ट्र निर्माण की भावना को और मजबूत करता है। उनके नेतृत्व में देश नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। इस सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय वर्मा, महामंत्री प्रेमलता वर्मा, ईश्वरी मारखण्डे, मंत्री लीली वर्मा, धनेश्वरी वर्मा, धन्ना धनेश्वर निषाद, मीडिया प्रभारी प्रकाश पाल, खेमराज वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी धनीराम रजक, कार्यालय प्रभारी राजकिरण महिलांगे, सरपंच प्रतिनिधि नरेश अनंत, मोनू समुद्र, जीतू यादव, गज्जू यादव, डोमार मारखण्डे, पंच मूलचंद टंडन, संतराम ध्रुव, राजेश प्रजापति, जितेंद्र साहू, अवधराम ध्रुव, संतूराम देवदास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सभी ने प्रधानमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम देश को एकजुट करने का माध्यम है, जो हर नागरिक के मन में देशभक्ति, सेवा और सकारात्मक सोच की भावना को प्रबल करता है।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad