ग्राम पंचायत धनरास के शा. हाई स्कूल मे की गयी सरस्वती निः शुल्क सायकल वितरण
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री तोखन साहू जी केंद्रीय राज्य शहरी विकास एवं आवास मंत्री सांसद बिलासपुर थे जिन्होंने छात्राओ की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बेटियों की शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी औऱ कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दियां।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जी, बिलासपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल जी, उपाध्यक्ष तिरिथ राम यादव, किसान मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम लाल साहू, जिला कार्य करणी सदस्य दया शंकर तिवारी, मनमोहन पांडेय,करगी मण्डल अध्यक्ष भोजेश रजक जी महामंत्री मनहरण डडसेना, कोटा के नगर पंचयात अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू, जिला महिला मोर्चा महामंत्री गायत्री साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष महराज सिंह नायक, महामंत्री सुलेश पांडेय, मंडी अध्यक्ष उत्तम प्रजापति, करगी कला मण्डल के उपाध्यक्ष रितेश पांडेय,सयोजक विनोद यादव, सुनील श्रीवास, ग्राम पंचायत धनरास के सरपंच गायत्री पुरुषोत्तम करसायल, उपसरपंच पुहूप दास मानिकपुरी, पंचगण श्रीमती राधिका रजक, श्यामा यादव, ग़ौकरण मरकाम,सचिव त्रिलोचन राज, रोजगार सहायक अजय नागेश, भाजपा बूथ अध्यक्ष सुरेश रजक, मानूराम रजक, लछमी प्रसाद यादव, सतेल कोटवार, हाई स्कूल प्राचार्य विजय वीर सिंह, शा प्रा शाला प्रधान पाठक देवव्रत मिश्रा, दीप्ती दीक्षित, मिडिल स्कूल के दीक्षित सर साहू सर शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाये, छात्र छात्राओं, अनेको कार्यकर्त्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित थे l
CNI News बिलासपुर से दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट
दिलीप सोनवानी
बिलासपुर
समाचार & विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे
मो, 9340810592
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.