Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 11, 2025

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली



बिलासपुर। दिनांक 10-11-2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली गयी जिसमें योजना अंतर्गत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा अपूर्ण आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, पीएम-जनमन आवासों के निर्माण कार्यो में प्रगति लाने से संबंधित समस्त कार्यो को पूरा करने के संबंध में समीक्षा की एवं प्रत्येक बिन्दुओं में प्रगति लाने एवं निर्धारित समय में लक्ष्यों को पूरा करने संबंधी निर्देश महोदय द्वारा दिये गये।

      प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 59380 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें से लक्ष्य के विरूद्ध 35543 (60%) आवास पूर्ण हो चुके है एवं 23837 आवास प्रगतिरत है। जिसमें से जनपद पंचायत बिल्हा में 15681 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 9667 आवास पूर्ण हुए है एवं 3350 आवास प्रगतिरत है,  जनपद पंचायत कोटा में 15026 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 7837 आवास पूर्ण हुए है एवं 3728 आवास प्रगतिरत है, जनपद पंचायत मस्तूरी में 16722 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 11002 आवास पूर्ण हुए है एवं 2759 आवास प्रगतिरत है एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 11951 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 7037 आवास पूर्ण हुए है एवं 2481 आवास प्रगतिरत है, जिसमें  समस्त प्रगतिरत आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के संबंध में महोदय द्वारा निर्देश दिये गये है। 

     प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 में 59123 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें से लक्ष्य के विरूद्ध 56042 (95%) आवास पूर्ण हो चुके है एवं 3081 आवास प्रगतिरत है। जिसमें से जनपद पंचायत बिल्हा में 18000 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 17115 आवास पूर्ण हुए है एवं 885 आवास प्रगतिरत है,  जनपद पंचायत कोटा में 14023 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 13041 आवास पूर्ण हुए है एवं 982 आवास प्रगतिरत है, जनपद पंचायत मस्तूरी में 15983 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 15320 आवास पूर्ण हुए है एवं 663 आवास प्रगतिरत है एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 11117 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 10566 आवास पूर्ण हुए है एवं 551 आवास प्रगतिरत है, जिसमें  समस्त प्रगतिरत आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के संबंध में महोदय द्वारा निर्देश दिये गये है। 

       पीएम जनमन योजना अन्तर्गत कुल 959 आवास स्वीकृत हुए है जिसके विरूद्ध आज दिनांक की स्थिति में जनपदों के माध्यम से 448 आवास पूर्ण कराये गये है जबकि शेष 511 आवास प्रगतिरत है उक्त समस्त अपूर्ण आवासों को 30 दिसम्बर के पूर्व पूर्ण कराने के संबंध में निर्देश दिये गये है। 

   मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत जिले में 4682 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें से लक्ष्य के विरूद्ध 1155 (25%) आवास पूर्ण हो चुके है एवं 3527 आवास प्रगतिरत है। जिसमें से जनपद पंचायत बिल्हा में 936 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 318 आवास पूर्ण हुए है एवं 618 आवास प्रगतिरत है, जनपद पंचायत कोटा में 448 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 79 आवास पूर्ण हुए है एवं 369 आवास प्रगतिरत है, जनपद पंचायत मस्तूरी में 1763 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 449 आवास पूर्ण हुए है एवं 1314 आवास प्रगतिरत है एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 1535 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 309 आवास पूर्ण हुए है एवं 1226 आवास प्रगतिरत है, जिसमें  समस्त प्रगतिरत आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के संबंध में महोदय द्वारा निर्देश दिये गये है।  

        उक्त समीक्षा बैठक में जिला पंचायत कार्यालय से अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक एवं सहायक अभियंता के साथ जनपद स्तर से समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, प्रभारी अधिकारी आवास शाखा, विकासखण्ड समन्वयक, सहित समस्त तकनीकी सहायक मनरेगा उपस्थित रहे। 


CNI NEWS  BILASPUR

DILEEP SONWANI REPORTING 

9340810592

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad