कुटरा में धान खरीदी केंद्र क्र 1027 में एग्रीस्टैक शिविर का सफल आयोजन
किसान एग्रीस्टैक पंजीयन csc और पटवारी के माध्यम प्रयास से सफल
पिता के मृत्यु पश्चात् मौजूद रहे पटवारी सरिता कँवर
किसान ने दिया धन्यवाद
आज कुटरा सहकारी समिति में शासन के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 50 से अधिक किसान उपस्थित हुए थे जिसमें से लगभग 25 किसानों का सफल बायोमेट्रिक किया गया
![]() |
एवं 12 किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन किया गया जिसमें सभी किसानों का खसरा किसान अग्रिस्टिक पोर्टल में समायोजित किया गया पंजीकृत किसान खुश हैं एवं पटवारी तथा सीएससी ऑपरेटर विक्रम कुमार सूर्यवंशी पटवारी सरिता कंवर को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री राजू कश्यप जी उपस्थित रहे साथ ही दशकों की संख्या में किसान उपस्थित थे
बाकी किसान का निरंतर पंजीयन जारी है
Cni न्यूज़ विक्रम की जांजगीर से रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.