पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
आराधना कान्वेंट हायर सेकेण्ड्री स्कुल का वार्षिक उत्सव विद्दार्थीयो द्वारा दिया मन मोहक प्रस्तुति
आराधना कान्वेंट हायर सेकेण्डारी स्कुल पखांजुर का वार्षिक कार्यक्रम मे स्कुल के विद्वार्थीयो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम का बेहतर रुप से प्रस्तुति दी है। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल 83 बटालियन के कमाण्डेंट इन चीफ श्री अरुण सिंह गंगवार,कार्यक्रम की अध्यक्षता सिस्टर विनीता साँब्स ने की। कार्यक्रम की प्रारम्भ भारत माता का नारा एवं द्वीप प्रज्वलन से हुई है।
नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुती, कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य,कराते,भाषण,गेंद बनाना ,तिरंगा झंडा के रुप मे प्रस्तुती की एवं पंजाब स्थित बाघा बर्डार मे कैसे पडो़सी आतंकी देश पाकिस्तान को शिकस्त देकर तिरंगा झंडा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल 83 बटालियन के कमान्डेंट इन चीफ को सौंपे गये है ।
यह कार्यक्रम की प्रस्तुती से उपस्थित हजारों दर्शको का मन मोह लिया है,कार्यक्रम में उड़न खटोला की भी प्रस्तुती विद्वार्थीयों द्वारा दिया गया।कार्यक्रम मे उपस्थित जन समुदायों को संबोधित करते हुए कहा कि यही समय है जो पढा़ई के साथ साथ प्रतिभा ,कला,और शारीरिक सक्षमता का विस्तार करना है।खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेडा़ के श्री देव कुमार शील ने भी संबोधन किये है।कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रिंसीपल सिस्टर, सिस्टर मारिया ,सिस्टर सौम्या श्री धीरेन्द्र पटनायक,संगीतज्ञ श्री प्रद्दुमन शुक्ला,क्रिडा़ शिक्षक श्री शोभन बेनर्जी,नृत्य शिक्षिका श्रीमति चन्दना सरकार,श्री मति अंजली सतीस, शिक्षिका गरिमा शील का अथक प्रयास रहा।
बाईट------(1) श्री अरुण सिंह गंगवार,कमान्डेन्ट
(2) श्री देव कुमार शील ,खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेडा़।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.